जनपद पौड़ी के झंडीचौड़, कोटद्वार के विकास खंड दुगड्डा के अंतर्गत पोषण पखवाड़ा के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को पोषण संबंधी जागरूकता प्रदान की गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र थपलियाल ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में संतुलित आहार, स्वच्छता और विभागीय योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करना था। इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ नुक्कड़ नाटक टीम ने सक्रिय भागीदारी निभाई। नाटक के माध्यम से लोगों को सरल और रोचक तरीके से यह बताया गया कि संतुलित पोषण कैसे उनके स्वास्थ्य को बेहतर बना सकता है। साथ ही, विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को दी गई, जिससे वे इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण जन समुदाय की उपस्थिति देखने को मिली, जिन्होंने रुचि के साथ पूरे कार्यक्रम को देखा और सराहा।