April 28, 2025
वन नेशन, वन इलेक्शन विषय पर  अधिवक्ताओं ने रखे विचार

वन नेशन, वन इलेक्शन विषय पर  अधिवक्ताओं ने रखे विचार

जिला अधिवक्ता संघ पौड़ी के विधि भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष चंद्र रतूड़ी की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक का मुख्य विषय “वन नेशन, वन इलेक्शन” रहा, जिस पर विद्वान अधिवक्ताओं द्वारा गंभीर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल के पूर्व अध्यक्ष डी.सी.एस. रावत ने इस विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए इसके विभिन्न पहलुओं तथा देशहित में संभावित लाभों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “एक राष्ट्र, एक चुनाव” से प्रशासनिक लागत में कमी, बेहतर शासन व्यवस्था और चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता लाई जा सकती है।इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के अनेक वरिष्ठ एवं युवा अधिवक्ताओं ने अपने विचार साझा किए, जिनमें प्रमुख रूप से पी.एस. नेगी, पी.वी. पंत, आर.सी. जदली, महेश बलूनी, अभिषेक सजवान, मयंक शर्मा, आमोद नैथानी, मनीष रंजन, मुकेश जुयाल, श्रीमती रश्मि, गौरव गैरोला, विजय सिंह नेगी, जितेंद्र भट्ट, रजनी आदि उपस्थित रहे। विशेष रूप से नैनीताल से पधारे अधिवक्ता दीपक मिश्रा, चेतन कोहली एवं रवि चौधरी सहित अन्य गणमान्यजनों ने भी कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। बैठक के अंत में सर्वसम्मति से “एक राष्ट्र, एक चुनाव” के पक्ष में एक प्रस्ताव पारित किया गया, जिसे भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *