April 28, 2025
शहीद हरीश सिंह नेगी की मूर्ति का हुआ अनावरण

शहीद हरीश सिंह नेगी की मूर्ति का हुआ अनावरण

एमआईसी पौड़ी में आज मंगलवार को एनएसजी सहायक कमांडर शहीद हरीश सिंह नेगी की मूर्ति का अनावरण किया गया है। पूरे परिवार ने शहीद को याद कर माल्यार्पण किया। एनएसजी इंस्पेक्टर राकेश बिष्ट ने बताया कि वर्ष 1990 में पंजाब में हुए आतंकी हमले में पौड़ी के वीर सपूत व एनएसजी में सहायक कमांडर हरीश सिंह की आंतकी मुठभेड़ में शहीद हो गये थे। जिनके बलिदान को याद करते हुए गांव में हरीश सिंह नेगी के नाम पर रखे गए हरीश आदर्श विद्यालय रखा गया है। बताया की mic में उनकी मूर्ति के अनावरण के बाद यहां के युवा भी देश की सेवा के लिए प्रोत्साहित होंगे।एनएसजी इंस्पेक्टर ने बताया कि वर्ष 1990 में पंजाब में आतंकी गतिविधियों के सक्रीय रहने पर वरनाला और पूनिया गांव के बीच एसएसजी ने गस्त देनी शुरू की इसी बीच कुछ आतंकी जब एनएसजी के करीब आने लगे तो एनएसजी के सहायक कमांडर ने आतंकियों पर सबसे पहले फायर की वही आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में आतंकियों ने पीछे से हमला कर सहायक कमांडर हरीश रावत पर गोलियां चलाते जिससे वे शहीद हो गए वही उनके बलिदान को अब भी याद कर उन्हें एनएसजी आज श्रद्धांजलि देने उनके गांव बार साल पहुँचती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *