जनपद पौड़ी के व्यास घाट में शराब की दुकान खुलने के विरोध में आज ग्रामीण पौड़ी पहुंचे। पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने ग्रामीणों के साथ जिलाधिकारी से मुलाकात की उन्होंने कहा कि क्षेत्र के धार्मिक महत्व को देखते हुए यहां पर शराब दुकान नहीं खुलनी चाहिए कहा कि वह ग्रामीणों के साथ हैं यहां पर धार्मिक रूप से गतिविधियों को बढ़ावा देना चाहिए। कहा कि शराब की दुकान को इस क्षेत्र से अन्यत्र दूर खोला जाए। बताया की आज क्षेत्र के ग्रामीण इसी मांगो लेकर पौड़ी पहुंचे थे उन्होंने स्वयं ग्रामीणों के साथ मिलकर जिलाधिकारी से इस विषय पर वार्ता की है और इसे निरस्त करने की भी ग्रामीणों द्वारा मांग उठाई गई है। वही ग्राम प्रधान नौगांव अनीता देवी ने कहा कि यह मामला उनके क्षेत्र की सांस्कृतिक और धार्मिक भावनाओं से जुड़ा हुआ है, इसलिए पूरे क्षेत्र के लोगों का इसको लेकर विरोध है। कहा कि व्यास घाट का धार्मिक महत्व को देखते हुए वह शराब की दुकान खुलने का विरोध कर रहे है। वहीं विधायक राजकुमार पोरी द्वारा ग्रामीणों के साथ जिलाधिकारी से मुलाकात कर इस मुद्दे को उठाया गया है। जिला प्रशासन से आग्रह किया गया है कि शराब की दुकान को यहाँ से हटाकर किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया जाय। वहीं जिलाधिकारी पौड़ी डॉ आशीष चौहान ने कहा कि इस पूरे मामले में एसडीएम को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है। जिसके बाद इस संबंध में कोई निर्णय लिया जाएगा। वही जिलाधिकारी से मिलने वालों में संजय बिष्ट, कमलेश लिंगवाल, हेमंती देशवाल, अनूप चौहान पुष्पा देवी, पूजा देवी, राम तीरथ सिंह, मनोज बिष्ट, बलवंत सिंह आदि लोग शामिल रहे।