विश्व भर में गुच्छी मशरूम उगाने में भारत ने 3 स्थान प्राप्त कर लिया है। इससे पहले चाइना और फ्रांस ने इसे ऊगा रहे है। यह कमाल उत्तराखंड के पौड़ी जनपद के कोट ब्लॉक स्थित फलदाकोट में हुआ है। कोट ब्लॉक के रहने वाले नवीन पटवाल जो कि बीटेक की पढ़ाई करने के बाद साल 2007 से मशरूम के क्षेत्र में काम कर रहे है। वह बीते दो सालों से अपने गाँव में गुच्छी का ट्रायल कर रहे थे और अब उनका यह ट्रायल सफल हो गया है। जिसकी चारों ओर चर्चाएं भी हो रही है। इस बार 100 किलो उत्पादन हुआ है। उनकी मंशा है कि गांव को आबाद करने और लोगो को बेहतर स्वरोजगार देने के लिए गुच्छी मशरूम के क्षेत्र में कार्य करना है ।पौड़ी जनपद के कोट ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले फलदाकोट गांव में इन दिनों गुच्छी मशरूम का ट्रायल सफल हुआ है गांव के रहने वाले नवीन पटवाल की ओर से इसकी शुरुआत की गई है नवीन पटवाल बताते हैं कि दिसंबर 2024 में इसकी शुरुआत हुई थी और 3 महीने बाद ही इसमें परिणाम आने शुरू हो गए हैं कहा कि इस गुच्छी मशरूम को कम तापमान वाले स्थान पर उगाया जाता है कहा कि वह लंबे समय से इसको लेकर प्रयास कर रहे थे और कई समस्याएं भी उनके सामने आई लेकिन इन सभी समस्याओं को पार करते हुए उन्हें एक सफल परिणाम मिला है। भविष्य में वह इसे वृद्ध स्तर पर करना चाहते हैं। कहा पौड़ी जनपद में जिस तरह से पलायन हो रहा है उसे रोकने के लिए उनकी एक शुरुआत है और भविष्य में अन्य लोगों को भी इस काम में जोड़ा जाने का पूरा प्रयास है। कहा कि इस बार उन्होंने करीब 100 किलो गुच्छी मशरूम उगाई है। कहा कि इसके साइज के अनुसार इसकी कीमत होती है जो बाजार में इसकी कीमत है वह करीब 30 हजार रुपये किलो है। जंबो और सुपर जंबो की कीमत काफी अधिक होती है।
