गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी के गांव नकोट में एसडीएम पौड़ी रेखा आर्य की अध्यक्षता में सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों ने सड़क, पेयजल और पेंशन से जुड़ी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं। एसडीएम रेखा आर्य ने बताया कि कार्यक्रम में कुल 14 समस्याएं ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत की गईं, जिनमें से दो समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष 12 समस्याओं को संबंधित विभागों को भेजकर शीघ्र समाधान के निर्देश दिए गए। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि सड़क, पेयजल और पेंशन से जुड़ी समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा। यह कार्यक्रम सरकार और जनता के बीच प्रत्यक्ष संवाद स्थापित करने और समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से आयोजित किया गया, जिससे स्थानीय नागरिकों को राहत मिलेगी।