पौड़ी जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसएसपी महोदय के निर्देशानुसार पुलिस प्रशासन सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। कोतवाली पौड़ी क्षेत्र के अगरोडा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दीपक असवाल और दिलबर नेगी के बीच लंबे समय से रंजिश चली आ रही थी, जो अंततः विवाद और हंगामे में बदल गई। दिनांक 5 मार्च 2025 की शाम को कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त होते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और देखा कि दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो रहा था, जिससे क्षेत्र में अशांति फैल रही थी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों व्यक्तियों को धारा 170/126/135 BNNS के तहत गिरफ्तार किया और आवश्यक विधिक प्रक्रिया पूरी की। आज, 6 मार्च 2025 को दोनों आरोपियों को माननीय परगना मजिस्ट्रेट पौड़ी के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी और भविष्य में ऐसे विवादों पर प्रभावी नियंत्रण रहेगा।
