उत्तराखण्ड शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रम में ज़िलाधिकारी आवास में पहला स्मार्ट मीटर लगाया गया है। उत्तराखण्ड शासन की ओर से उत्तराखंड के सभी जिलाधिकारी को निर्देश जारी किए गए हैं कि उनके जिले के सभी सरकारी कार्यालय और आवास में स्मार्ट मीटर लगना शुरू करें जिस क्रम में जनपद पौड़ी में भी इसकी शुरुआत हो गई है जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ आशीष चौहान के आवास में स्मार्ट मीटर लगाकर इसकी शुरुआत कर ली गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सभी सरकारी कार्यालय और आवासों में जल्द स्मार्ट मीटर लगना शुरू करें। इसके लिए 31 मार्च 2025 तक का समय दिया गया है। उत्तराखंड शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी आवास में स्मार्ट मीटर स्थापित कर दिया गया है। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहानने सभी कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिया कि मार्च 2025 तक प्रत्येक दशा में सभी सरकारी कार्यालयों और भवनों में स्मार्ट मीटर की स्थापना की जाय। उन्होंने कहा कि समीक्षा बैठकों में सरकारी प्रतिष्ठानों में स्मार्ट मीटर लगाने हेतु विशेष टीमों के गठन और प्रगति के निरंतर अनुश्रवण के निर्देश दिए गए थे, इसके बावजूद कार्य की प्रगति बेहद धीमी है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि 31 मार्च 2025 तक सभी सरकारी कार्यालयों और भवनों में स्मार्ट मीटर अनिवार्य रूप से स्थापित किए जाएं। सरकार की इस पहल का उद्देश्य ऊर्जा दक्षता बढ़ाना, बिजली बिलों की पारदर्शिता सुनिश्चित करना और उपभोक्ताओं को अधिक सुविधा प्रदान करना है।स्मार्ट मीटर से उपभोक्ता घर बैठे बिजली की खपत की निगरानी कर सकते हैं और ऑनलाइन भुगतान की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इस दिशा में तेजी लाने के लिए संबंधित विभागों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
