March 13, 2025
ल्वाली झील में डूबने से 11वीं के छात्र की मौत

ल्वाली झील में डूबने से 11वीं के छात्र की मौत

 

तहसील पौड़ी के अंतर्गत आने वाले ल्वाली झील में नहाते समय आज एक युवक के डूबने से मौत हो गई है। राजस्व पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी भेज दिया है। नायब तहसीलदार ने बताया कि मंगलवार को ग्राम सभा बौसरी के ग्राम प्रहरी प्रदीप राणा ने राजस्व पुलिस को सूचना दी कि ल्वाली झील में नहाते समय युवक डूब गया है। सूचना पर राजस्व उपनिरीक्षक दीपक बेलवाल मौके पर पहुंचे। इस दौरान डूबे युवक की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम भी मौके पहुुंची और झील में सर्च ऑपरेशन चलाया। कुछ दूरी पर युवक का शव बरामद कर लिया गया। एनटी नेगी ने बताया कि मृतक की पहचान अखिलेश (16) पुत्र पितांबर लाल निवासी पौड़ी के रूप में हुई है। बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी में भेजा गया है। एनटी नेगी ने बताया कि अखिलेश और आयुष पौड़ी से ल्वाली झील में नहाने के लिए आए हुए थे। नहाते समय अखिलेश का अचानक पत्थर पर से पैर फिसल गया और झील मेंं डूब गया। बताया कि मृतक युवक राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी में 11वीं कक्षा का छात्र था। वहीं घटना के बाद मृतक युवक परिजनों का रो- रोकर बुरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *