जनपद पौड़ी के सूचना विभाग कार्यालय में योगेश पोखरियाल ने सूचना अधिकारी के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया। शनिवार को यूथ प्रेस क्लब पौड़ी के पदाधिकारियों ने उनका पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत और अभिनंदन किया। इस अवसर पर विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श हुआ, जिसमें पत्रकारिता से जुड़े मुद्दों और चुनौतियों पर चर्चा की गई। सूचना अधिकारी योगेश पोखरियाल ने आश्वासन दिया कि वे पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत सभी पत्रकारों के सहयोग से कार्य करेंगे और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकारों को समर्थन और सुविधा प्रदान करने के लिए सूचना विभाग हरसंभव मदद करेगा। वहीं यूथ प्रेस क्लब पौड़ी के पदाधिकारियों में प्रदीप नेगी,कुलदीप बिष्ट,आलोक रावत,दीपक आदि लोग शामिल रहे।
