वन अग्नि सुरक्षा सप्ताह के पहले सिविल एवं सोयम वन प्रभाग पौड़ी और पाबौ रेंज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सिविल एवं सोयम वन प्रभाग पौड़ी की पौड़ी रेंज और पाबौ रेंज द्वारा वन अग्नि सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन वन पंचायत कठूड डांडापानी, पौड़ी और वन पंचायत रातकोटी, पाबौ में वन अग्नि सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वन विभाग ने वन पंचायतों को वनों को आग से बचाने के लिए जागरूक किया। विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की कि वनों में आग लगने की घटना होने पर तुरंत विभाग को सूचित करें और आग बुझाने में सक्रिय सहयोग दें। साथ ही, वनों में आग लगाने वाले शरारती तत्वों की जानकारी देने वालों को सम्मानित किया जाएगा और उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी। इस कार्यक्रम में पौड़ी रेंज से वन आरक्षी श नरोतम प्रसाद, सुनिल भंडारी, और पाबौ रेंज से वन दरोगा सतीश शाह व वन आरक्षी कुमारी साक्षी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान वन अग्नि की घटनाओं से बचाव और ग्रामीणों की भूमिका पर विशेष जोर दिया गया।
