श्रीनगर गढ़वाल – श्रीनगर नगर निगम चुनाव में भाजपा की सक्रियता और उनकी चुनावी रणनीति तेज हो गई है। भाजपा की मेयर प्रत्याशी आशा उपाध्याय और कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने छह वार्डों में जनसभाएं और संपर्क अभियान चलाकर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने विकास कार्यों का वादा करते हुए कहा कि यदि नगर निगम में भाजपा की सरकार बनी, तो क्षेत्र में बिजली, पानी, नाली, सीवर लाइन और अन्य आधारभूत सुविधाओं को बेहतर किया जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने शुद्ध पेयजल व्यवस्था, हाई मास्क लाइट्स और सीवर लाइन की व्यवस्था को प्राथमिकता देने की बात कही। इस अभियान में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी शामिल हुए और उन्होंने पार्टी के पक्ष में समर्थन जुटाने का प्रयास किया। इसके साथ ही आगामी 23 जनवरी को अधिक मतदान करने की भी अपील की गई।
