जनपद पौड़ी के कल्जीखाल ब्लॉक के नलई गाँव मे लंबे समय से सड़क की मांग की जा रही थी वही अब सड़क का सर्वे पूरा हो गया है जिससे 170 परिवारों को सड़क का लाभ मिलेगा। सामाजिक कार्यकर्ता व ग्रामीण कोमल नेगी ने बुधवार को बताया कि पहले भी इस मोटर मार का सर्वे किया गया था लेकिन कुछ ग्रामीणों द्वारा अपनी जमीन न देने और मोटरमार्ग बनने पर आपत्ति जताई गई थी। इसके बाद उनके द्वारा लंबे प्रयास किए गए और सड़क का एलाइनमेंट बदलवाया गया। वहीं दो दिनों तक हुए सर्वे के बाद जल डीपीआर बनकर तैयार हो जाएगी। यह मोटरमार्ग करीब 2.5 किलोमीटर लंबा होगा टैंडर प्रक्रिया के बाद इसका काम शुरू हो जाएगा सड़क के कटने के बाद ग्रामीणों को ईसका काफी लाभ मिलेगा।
