March 13, 2025
सुरक्षित भविष्य को लेकर आन्ताखोली में हुआ कैरियर और गाइडेंस कार्यक्रम 

सुरक्षित भविष्य को लेकर आन्ताखोली में हुआ कैरियर और गाइडेंस कार्यक्रम 

समग्र शिक्षा जनपद पौड़ी गढ़वाल के अंतर्गत बालिकाओं हेतु कैरियर और गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन राजकीय उच्चतर माध्यमिक वि‌द्यालय आन्ताखोली थलीसैंण पौडी गढ़वाल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वि‌द्यालय के प्रधानाचार्य मनोज नेगी और मुख्य अतिथि और सन्दर्भदाता के रूप में राजकीय महावि‌द्यालय मजरा महादेव के प्राचार संजेश कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर- सैन्य विज्ञान और हों इंद्रपाल सिंह रावत, असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान द्वारा सरस्वती माता के दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मनोज नेगी, प्राचार्य डॉ संजेश कुमार, डॉ इंद्रपाल सिंह रावत द‌द्वारा छात्राओं को भविष्य में भिन्न-भिन्न व्यवसायिक कोर्स, नर्सिंग, एग्रीकल्चर, मेडिकल, इंजीनियरिंग, तकनीकी शिक्षा, उच्च शिक्षा और स्टार्टअप आदि में करिअर बनाने हेतु मार्गदर्शन और परामर्श दिया गया और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु अभिप्रेरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन माधवानंद पंत द्वारा किया कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक महेश चमोली और अध्यापिका नूरीन हसनैन, कार्यालय सहायक अंजना रावत और छात्राएं आदि उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *