March 14, 2025
जंगलों को आग से बचाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी: डीएफओ

जंगलों को आग से बचाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी: डीएफओ

राजकीय इंटर कॉलेज सबदरखाल में वन अग्नि को लेकर डीएफओ सिविल एवं सोयम ने स्कूली छात्र-छात्राओं से संवाद किया.फायर सीजन की शुरुआत से पहले वन विभाग पौड़ी सिविल एवं सोयम ने स्थानीय लोगों को जंगलों में आग से बचाव के प्रति जागरूक करने का अभियान शुरू कर दिया है। इस क्रम में मंगलवार को डीएफओ सिविल एवं सोयम पवन नेगी ने राजकीय इंटर कॉलेज सबदरखाल का दौरा किया और वहां स्कूली छात्र छात्राओं के साथ संवाद किया। इस संवाद में पवन नेगी ने सभी को जंगलों में लगने वाली आग के खतरों, उसके प्रभावों और उसे रोकने के उपायों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जंगलों में आग से न केवल वन संपदा को नुकसान पहुंचता है, बल्कि पर्यावरण और वन्यजीवों के जीवन पर भी इसका गंभीर असर होता है। साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों और छात्राओं को आग से बचाव के उपायों और वन संरक्षण में उनकी भूमिका के बारे में जागरूक किया। इस प्रकार के जागरूकता अभियान का उद्देश्य है कि लोग जंगलों में आग लगाने से बचें और इसके प्रति सतर्क रहें, ताकि फायर सीजन के दौरान जंगलों में होने वाले नुकसान को कम किया जा सके। वन क्षेत्राधिकार भूपेंद्र रावत ने जंगलों को आग से बचाने और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए लोगों से विशेष अपील की है। उन्होंने कहा कि जंगलों को आग से बचाने में सभी की सहभागिता बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह समस्या सिर्फ वन विभाग की नहीं है, बल्कि पूरे समाज की जिम्मेदारी है। रावत ने लोगों से आग्रह किया कि वे जंगलों में आग फैलने से रोकने के लिए सतर्क रहें और सावधानी बरतें। साथ ही, उन्होंने अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने पर जोर दिया ताकि वन क्षेत्र का विस्तार हो सके और पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके। कार्यक्रम में पवन नेगी प्रभागीय वनाधिकारी सिविल एवं सोयम वन प्रभाग पौड़ी, भूपेंद्र सिंह रावत वन क्षेत्राधिकारी पौड़ी रेंज,अरविन्द रावत वन दरोगा पौड़ी अनुभाग, लखपति सिंह पंवार वन दरोगा बुबाखाल अनुभाग, नरोतम प्रसाद वन बीट अधिकारी पौड़ी, अखिलेश नेगी वन बीट अधिकारी सबदरखाल सुनिल भंडारी वन बीट अधिकारी, जगदीश गोदियाल वन बीट अधिकारी और विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *