गणतंत्र दिवस के अवसर पर पौड़ी के कंडोलिया मैदान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें 12 विभागों ने अपनी-अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं की झांकियां प्रस्तुत कीं। वहीं महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग पौड़ी की झांकी ने पहला स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि के लिए जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ आशीष चौहान ने महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी देवेंद्र थपलियाल को सम्मानित किया। गणतन्त्र दिवस पर ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ थीम पर महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग पौड़ी द्वारा निकाली गयी झाँकी को जनपद में पहला स्थान मिला है। जिलाधिकारी ने अन्य विभागों को भी प्रेरणा लेने और अपनी झांकियों को आने वाले समय में और आकर्षक बनाने की सलाह दी, ताकि वे और भी प्रभावशाली लग सकें।
