हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के बीजीआर परिसर, पौड़ी के विधि विभाग में बौद्धिक संपदा अधिकार (Intellectual Property Rights) पर केंद्रित एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गौरव गोस्वामी मुख्य अतिथि और वक्ता के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कॉपीराइट, पेटेंट राइट, और ट्रेडमार्क जैसे कानूनों पर विस्तार से चर्चा की और इनके महत्व को समझाया। कार्यशाला की शुरुआत में डॉ. मुकेश रावत सहायक प्रोफेसर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उनका परिचय कराया। विभागाध्यक्ष डॉ. राम प्रकाश ने कार्यक्रम के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन दिया और बौद्धिक संपदा अधिकार से संबंधित कानूनों का संक्षेप में उल्लेख किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वाणिज्य, समाजशास्त्र, और अर्थशास्त्र विभागों के शिक्षक, विधि विभाग के स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों को बौद्धिक संपदा अधिकार के विभिन्न पहलुओं और उनके अनुप्रयोगों के प्रति जागरूक करना था।
