नगर पालिका चुनाव को लेकर बढ़ती राजनीतिक सक्रियता के बीच निर्दलीय प्रत्याशी हिमानी नेगी का जनसंपर्क अभियान जोर पकड़ता जा रहा है। हिमानी नेगी ने आज अपने समर्थकों के साथ पौड़ी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। इस अभियान के दौरान उन्होंने मुख्य बस अड्डे, कोटद्वार रोड पेट्रोल पंप, राई गांव, प्रेम नगर, और श्रीनगर रोड जैसे स्थानों का दौरा किया। हिमानी नेगी ने अपने अभियान में जनता को अपने विचार और संकल्प बताए। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य पौड़ी शहर का समग्र विकास करना है। इसके अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना, बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करना और शहर को सांस्कृतिक नगरी के रूप में स्थापित करना शामिल है। जनसंपर्क के दौरान स्थानीय जनता की अच्छी-खासी उपस्थिति देखने को मिली, जो उनके प्रति बढ़ते समर्थन को दर्शाती है। हिमानी ने जनता को विश्वास दिलाया कि यदि वे चुनाव जीतती हैं तो पौड़ी शहर को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगी।
