पौड़ी शहर से देहलचौरी जाने वाले मोटर मार्ग पर आज बड़ी सड़क दुर्घटना घटी है जिसमें 6 यात्रियों की मृत्यु हुई है वहीं 22 लोग घायल हुए है। जिला प्रसाशन ने जानकारी देते हुए बताया की केंद्रीय विद्यालय के समीप सड़क से करीब 150 मीटर नीचे अनियंत्रित होकर जा गिरी। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस प्रसाशन टीम ने मौके पर पहुंची और घायलों का स्थानिय लोगों की मदद से रेस्क्यू किया गया। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पौड़ी लाया गया है। जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ आशीष चौहान ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय के समीप आज दुखद घटना घटी है बताएं कि घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पौड़ी ले गया है जो भी मरीज अधिक घायल है उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद हाई सेंटर रेफर किया गया है।
