सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में लक्ष्मणझूला स्थित वानप्रस्थ घाट पर गंगा आरती और दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर एक हजार एक दीप जलाए गए, जिसे श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने बड़े श्रद्धा भाव से आयोजित किया। आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने कहा कि सेवा, सुशासन और विकास के तीन वर्ष पूर्ण होने पर जनपद भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत विभागों द्वारा समस्त विकासखंडों और विधानसभा क्षेत्रों में स्टॉल लगाकर लोगों को योजनाओं का लाभ तत्काल दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसी कार्यक्रम के तहत लक्ष्मणझूला में गंगा आरती और दीपोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें गंगा मया की जयकारों के साथ दीप जलाए गए। यह कार्यक्रम क्षेत्रवासियों और पर्यटकों के लिए एक धार्मिक और सांस्कृतिक अनुभव बना। इस दौरान आचार्यो के मंत्रोच्चार के साथ संस्थान के सदस्यों ने मां गंगा की आरती की, वही उपस्थित श्रद्धालुओं ने दीप जलाए। दीपकों से मां गंगा का आंचल कई घंटों तक अलौकिक छटा बिखेरता रहा। वहीं सेवा, सुशासन और विकास के तीन वर्ष सेल्फी प्वाइंट पर श्रद्धालुओं ने सेल्फी भी ली।