March 13, 2025
अलकनंदा नदी में डूबने से दो छात्रों की मौत, एक की हालत गंभीर

अलकनंदा नदी में डूबने से दो छात्रों की मौत, एक की हालत गंभीर

पौड़ी जिले में बड़ा हादसा हो गया। श्रीनगर गढ़वाल में अलकनंदा नदी में डूबने से दो छात्रों की मौत हो गई.। वहीं एक छात्र को सकुशल बचा लिया गया है. हादसे में मरने वाले दोनों युवक हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र बताए जा रहे है। वहीं जिस छात्र को सकुशल बचाया गया है, वह बीफार्मा का स्टूडेंट है, जो इस वक्त हॉस्पिटल में भर्ती है.अलकनंदा नदी में डूबे दोनों छात्रों के शव पुलिस ने बरामद कर लिए है। दोनों छात्र बिहार के मुजफ्फपुर जिले के रहने वाले बताए जा रहे है। दोनों गढ़वाल विवि में बीटेक प्रथम सेमेस्टर के छात्र थे। जानकारी के मुताबिक चार छात्र चौरास क्षेत्र में नदी में नहाने गए थे. नहाते समय अचानक तीन छात्र गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। पुलिस ने बताया कि कुणाल नाम के युवक से चौरास इलाके में सरस्वती विद्या मंदिर के पीछे नदी में नहाने के लिए गए तीन युवक के नदी में डूबने की सूचना उन्हें दी थी. कीर्तिनगर थाना पुलिस ने तत्काल मामले की जानकारी एसडीआरएफ को दी और मौके पहुंची. एसडीआरफ,  पीएसी पौड़ी और कीर्तिनगर थाना पुलिस ने नदी में संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। बारी-बारी से तीनों युवकों को नदी से निकाला गया. तीनों को बेस हॉस्पिटल श्रीकोट भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने दो युवकों को तो मृत घोषित कर दिया। जबकि एक युवक को डॉक्टर बचाने में कामयाब हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *