नगर पालिका देवप्रयाग के परिणाम में वार्ड नंबर 1 से युवा प्रत्याशी राहुल कोटियाल ने जीत हासिल की है। राहुल के मुकाबले में अन्य अनुभवी प्रत्याशी भी थे, राहुल ने सभी चुनौतियों को पार करते हुए इस सीट पर कब्जा जमाया। राहुल कोटियाल ने अपने चुनावी उद्देश्य के रूप में वार्ड नंबर 1 का विकास करना और उसे नगर पालिका क्षेत्र का नंबर वन वार्ड बनाने का संकल्प लिया है। उनकी जीत से यह स्पष्ट होता है कि उनकी मेहनत और दृष्टिकोण को जनता ने सराहा है। राहुल ने बताया कि देवप्रयाग की राजनीति उनके लिए नई नहीं है। उनके परिवार ने राजनीति में रहते हुए जन सेवा की है, और उन्हें पूरा विश्वास था कि जनता उनके साथ खड़ी रहेगी और उन्हें जीत हासिल करवाएगी। उन्होंने अपने विजन को स्पष्ट करते हुए कहा कि उनका लक्ष्य वार्ड नंबर 1 का विकास करना है। इसके साथ ही, वे देवप्रयाग में सभी व्यवस्थाओं को बेहतर करने के लिए अपना भरपूर सहयोग देंगे, ताकि क्षेत्र का समग्र विकास हो सके।
