बिरही-निजमूला मोटर मार्ग पर गाड़ी गांव के समीप कोरेलधार में एक कार अनियंत्रित होकर लगभग 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। सभी लोग पगना गांव से शादी समारोह में शामिल होकर वापस गोलीम गांव लौट रहे थे।हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली चमोली से पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के कारण रेस्क्यू कार्य में बाधाएं आ रही हैं। बावजूद इसके, प्रशासन द्वारा शवों को खाई से निकालने का प्रयास जारी है।
अब तक दो मृतकों की शिनाख्त हो चुकी है:
1. सुरेंद्र लाल (पुत्र माधव लाल), उम्र लगभग 50 वर्ष, निवासी ग्राम गोलीम, थाना चमोली।
2. सुरेंद्र लाल (पुत्र लालूं लाल), उम्र लगभग 46 वर्ष, निवासी ग्राम गोलीम, थाना चमोली।
तीन अन्य मृतकों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है, प्रशासन द्वारा उनकी पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।