ग्राम सभा तमलाग के ग्रामीणों ने पौड़ी विधायक से मुलाकात करते हुए 12 वर्षों बाद आयोजित होने वाले मोरी मेले के सम्बन्ध वार्ता हुई। पौड़ी विधानसभा के ग्राम सभा तमलाग के ग्रामीणों ने आज गुरुवार को पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी से मुलाकात की।12 वर्षों बाद आयोजित होने वाले मोरी मेले के सम्बन्ध में विधायक से बातचीत की गई। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए पौडी विधायक ने कहा कि इस धार्मिक मेले को भव्य एवं दिव्य बनाने के लिए उनके द्वारा हर संभव सहयोग किया जाएगा। कहा कि मोरी मेला 12 वर्षों बाद आयोजित हो रहा है। इस प्रकार के मेले हमारी संस्कृति को संजोए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हमें भी इन मेलों में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए जिससे नई पीढ़ी को हमारी संस्कृति एवं सभ्यता के बारे में जानकारी मिल सके। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य केसर सिंह नेगी, नगर पालिका अध्यक्ष पौडी हिमानी नेगी , मोरी मेला समिति के अध्यक्ष सुबोध नैथानी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
